Forever.....

ये forever ना बड़ा dilusional होता है यार।
क्यों हम आज को छोड़ कर कल में जीते हैं।
कल और बेहतर होगा, ज़रूर होगा अगर होगा तो, लेकिन उसके लिए आज में जो है उसे जीना क्यों छोड़ दें।
कभी कोई बात, कभी किसी का साथ बस आज के लिए होता है और जो बहुत प्यारा होता है। ऐसे जैसे ये वक्त रुक जाए, सब यहीं सिमट जाए। लेकिन सिर्फ़ इसलिए क्युकी कल में ये बात नहीं होगी, वो साथ नहीं होगा क्या हम आज ही उसे छोड़ जाए। नहीं, बिल्कुल नहीं। जो है आज है, अभी है, ये कल वाली बातें ना अपने को जमती नहीं। कल कोई नई कहानी लिखेंगे कह कर, आज वाली तो पूरी कर लो यार। हर दिन आख़िर में खत्म हो जाता है, वैसे ही हर कहानी भी एक end के साथ आती है, चलो इसको थोड़ा आसान बनाते हैं और खुद को समझाते है, कि जो आज हमारी दुनिया है शायद कल का सफ़र हमें उसके बिना ही शुरू करना है। शायद कोई हमारे साथ ना रहे पर जो वक्त हम साथ बिताते हैं, जो यादें हम बनाते हैं वो ज़रूर हमारे साथ रहती हैं। तो जो पक्का ही रहने वाली है वो हम अच्छी क्यों ना बनाए।
तो जो ढेर सारी खुशियां आज मिली है उसे समेट लो, जी लो उसको, बिना कल का सोचे। क्युकी सच में यार forever का concept ही उसने बनाया है, जो खुद शायद आज नहीं है। 
Cherish your today.. and each and every moment of it....
Love....❤️

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

और मैं मुस्कुरा कर उसके पास बैठ गया

Eyes....

प्रशंसा पत्र