This too shall pass....

कैसी होती है वो सुबह, जिसके पहले की रात आपसे कुछ ऐसा छूट गया हो, या बिछड़ गया हो, जिसके बिना वाली ज़िंदगी आपने कभी सोची भी नहीं थी।
बहुत गंभीर मुद्दा है ना। शायद हम इस पर बात करना भी पसंद नहीं करते। लेकिन इधर कुछ दिनों में मैंने अपने आस पास के लोगों के साथ ऐसा होते देखा है।
One morning you open your eyes and you don't find the person with you, who you have seen your whole life with, who you don't have even thought of living without for a while....
ऐसे वक्त में क्या करना चाहिए, या उसे कैसे समझाए जिसके आंसू रुक ही नहीं रहे हो। क्या बोले उसको जब किसी का दिल भारी हो, उसका ढाढस कैसे बढ़ाना चाहिए।
और सिर्फ़ दुनिया से चले जाना को ही जाना नहीं कहते। कल तक जो साथ थे आज एकदम से अजनबी हैं, उनको भी जाना या बिछड़ जाना ही कहते हैं। तो क्या करें, मत रोना, ऐसा होता ही है, लोग आते हैं जाते हैं कुछ भी स्थायी नहीं होता, ऐसा सब कहे। 
और यकीन मानिए आपके आस पास के लोग ऐसा कहते भी है, कोई फ़िक्र में तो कोई बस कुछ तो कहना पड़ेगा इसलिए। लेकिन जिस पर बीत रही उसका क्या। उसे उस वक्त कुछ समझ भी आ रहा होता है क्या।
नहीं, कुछ नहीं, ना उसे कुछ सुनना होता है, ना कुछ समझना। लेकिन मुझे लगता है, उसे रोना चाहिए बहुत बहुत रोना चाहिए, हिम्मत को टूटने देना चाहिए, बिखरना चाहिए जब तक दिल और दिमाग़ एक जैसे ना हो जाए तब तक रोना चाहिए। मैंने ना बहुत लोगों को देखा है, और बहुत लोगों से सुना भी है, कि वो अपने अंदर के दुःख को अपने चेहरे पर आने नहीं देता या देती। मुझे ऐसे लोग झूठे लगते हैं, क्योंकि तुम किस से क्या छुपा रहे हो। ये लोग जिनसे तुम बाहर मिल रहे हो, उन्हें कोई फ़र्क नहीं पड़ता भाई की तुम किस उधेड़बुन से गुज़र रहे हो। मैं ये भी मानती हूं कि हर किसी के सामने अपना रोना भी नहीं रोना चाहिए। लेकिन we should never avoid what we feel inside... Let's allow ourselves to feel the grief, the pain of loosing someone, the emptiness.... Not because we are broken from inside, but because we cherish the memories and time, the attachments and love we had or have.... Feelings never fade...it's a kind of energy that can't be destroyed, can only be transformed. So, transfer this, convert this into your strength....
This too shall pass... ये वक्त भी गुज़र जायेगा।
Time heals everything.. is it true...???
I know.. No... Time doesn't heal anything.. But as the time passes we learn to live with the pain and grief and hollowness...
We go on days without talking to anyone we eat alone and we feel loneliness inside.
We start getting detached from everywhere..
And this is the time my friend when we need to start getting attached to things, to meet new people. It's time to do things that we like to do always... 
Recently I was like devastated with an incident that took place with one of my own... I didn't even have the courage to see him... So i chose not to go to him... I might did wrong in some other's opinion... But at that time I jst was not ready to handle that lose.
मेरी बातें किताबी लग सकती हैं, लेकिन पता है क्या, ये मैंने जिया है। अपनी अब तक की ज़िंदगी में मैं मिली हूं काफ़ी लोगों से, उनमें से कुछ ही कहेंगे की मैं बातें बहुत करती हूं। बाकियों के लिए मैं एक अकडू हूं। जो ठीक है, अब आप अपने घर में अंदर हर किसी को तो आने नहीं देते ना। तो कुछ भी करने से डरना नहीं है। और हमेशा दुःखी रह के देख लो, किसी के जाने के गम में जी के भी देख लो, ख़ुद ही खुद को लगेगा यारा मैं तो ऐसा नहीं हूं।
I am a fun-loving person.. The moment you realise this.. you start to live the most epic love story and that with yourself....
Learn to rise in love try not to fall....
So.... I am letting you go.... 🦜.. Fly high.. don't fear the fall.... Eventually... This too shall pass ....

Comments

Popular posts from this blog

और मैं मुस्कुरा कर उसके पास बैठ गया

Eyes....

प्रशंसा पत्र